Gujarat News: गुजरात के हीरा कंपनी में मचा हड़कंप, जहरीली साजिश ने डाली जान खतरे मे
गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें लोगों की जान जाते-जाते बची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सूरत: गुजरात के सूरत में हैरान करने वाली घटना का खुलासा हुआ है, जहां कपोदरा क्षेत्र स्थित मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में अनभ जेम्स नामक हीरा कंपनी के वॉटर कूलर में किसी ने जहरीला पदार्थ मिला दिया। इस गंभीर स्थिति के कारण कंपनी के 118 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वॉटर कूलर की जांच के दौरान वहां एक फटा हुआ प्लास्टिक बैग पाया गया, जिससे कीटनाशक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि पीने के पानी में विषैला तत्व मिलाया गया था।
घटना के बाद कर्मचारियों का क्या हाल
यह भी पढ़ें |
Gujrat Crime: आत्महत्या से दहला जामनगर! कुए में अचानक दिखा शव; मचा हड़कंप
सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य स्थिति अब स्थिर है। इस घटना के तुरंत बाद, कंपनी प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी बीमार कर्मचारियों को दो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा। डीसीपी आलोक कुमार ने जानकारी दी कि किसी भी कर्मचारी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन सभी को एहतियात के तौर पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी इस मामले की गहराई से जांच में लगे हुए हैं, ताकि विष के प्रकार और उसकी मात्रा का सही-सही पता लगाया जा सके। इसके साथ ही, उस स्थान के आस-पास लगाए गए CCTV कैमरों की फुटेज की भी विवेचना की जा रही है। इसका उद्देश्य यह पता करना है कि वॉटर कूलर में जहरीला पदार्थ किसने डाला और यह कार्य कब किया गया।
यह भी पढ़ें |
पीलीभीत के हजारा थाने के इंस्पेक्टर को भारी पड़ी ये हरकत, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
पुलिस ने आरोपी की खोज की तेज
अब पुलिस इस मामले को गंभीर साजिश के रूप में देख रही है और आरोपी की खोज तेज कर दी गई है। इसके लिए कंपनी के कर्मचारियों और आसपास के निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने तक पुलिस ने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है। इस स्थिति ने स्थानीय समुदाय में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।