Maharajganj: दबंगई की सारी हदें पार, आबादी के बीच ईंट भट्ठे का निर्माण, गुस्साये ग्रामीणों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

महराजगंज में आज ग्रामीणों ने खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते आबादी के बीचोबीच ईंट भट्ठा निर्माण को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2021, 4:20 PM IST
google-preferred

महराजगंजः खुलेआम प्रदूषण को बढ़ावा और नियमों कानूनों की धज्जियां उड़ाते दबंगों और बाहुबलियों द्वारा आबादी के बीचों बीच ईंट भट्ठा निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आबादी के बीच ईंट भट्ठा निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

दबंगों और बहुबलियों ने सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गांव और आबादी के बीच ईंट भट्ठा का निर्माण किया है। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदशर्न कर रहे लोगों ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर सदर तहसील और पनियरा थाने नेवास पोखर गांव के टोला ललकारपुर में आबादी के बीच गांव मे ईंट भट्ठे का निर्माण कराया जा रहा है।  

ग्रामीणों के अनुसार 14 दिसम्बर 2020 को क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय गोरखपुर में भी इसके खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई और लगातार भट्ठे का निर्माण चालू है। कहीं सुनवाई न होते देख आज ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रर्दशन किया और तत्तकाल भट्ठा निर्माण रोकने की मांग की। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि भट्ठा मालिक दबंग और बाहुबली हैं और लगातार उनके द्वारा हम लोंगो की आवाज दबाने की धमकियां दी जा रही है।

मामले के बारे में जिला अधिकारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के समस्याओं को एसडीएम सदर ने सुनते हुए जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।