महराजगंज में फिर दिखा रफ्तार का कहर, मौत के आगोश में मासूम

मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने ली एक बच्ची की जान। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2019, 5:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मामी चौराहा के पास मगंलवार सुबह एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक 2 साल की बच्ची को कुचलते हुए आगे निकल गया, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब एक बाइक सवार दम्पति अपनी 2 वर्षिय बच्ची के साथ मामी चौराहे पर जा रहा था। जब वह मामी चौराहा के पास पहुंचा तो दुसरी की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इससे  बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे बाइक पर बैठी दो साल की बच्ची ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। 

टक्कर लगने के बाद भी ट्रक चालक आगे बढ़ता रहा। राहगीरों ने शोर भी मचाया, लेकिन ट्रक चालक बच्ची को कुचलता हुआ आगे निकल गया। लोगों द्वारा शोर मचाने और ट्रक का पीछा किए जाने पर चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।