महराजगंज: स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, 'जो पढ़ेगा वो बढ़ेगा' की थीम भी लॉन्च

डीएन संवाददाता

सेंट पॉल स्कूल के 3 वर्ष पूरे होने पर धूमधाम के साथ संस्थापक दिवस मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस


परसा मालिक (महराजगंज): सेंट पॉल स्कूल में 8 फरवरी, 2024 को शिक्षकों और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों के साथ स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के दौरान "जो पढ़ेगा वो बढ़ेगा" थीम लॉन्च की। 

इस शाखा ने पूरे किये 3 वर्ष
बता दें कि सेंट पॉल स्कूल परसा मलिक, 46 साल पुराने सेंट पॉल स्कूल गोरखपुर की एक शाखा है। 8 फरवरी, 2024 को 3 वर्ष पूरे होने पर यहाँ संस्थापक दिवस मनाया गया।

प्रिंसिपल प्रीति चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष, सेंट पॉल स्कूल के संस्थापक दिवस की थीम है "जो पढ़ेगा, वो बढ़ेगा," यानि "जो पढ़ेगा, वह समृद्ध होगा।" यह गूंजता हुआ विषय हमारे संस्थान के लोकाचार को समाहित करता है, जो शिक्षा और सीखने की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देता है। 

मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए
संस्थापक रेव्ह. जी. चंद्रा, सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा ने कहा, ''मैं इस क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करने और उनमें सही मूल्यों को स्थापित करने के लिए शिक्षकों और माता-पिता की भागीदारी, प्रतिबद्धता और समर्पण को देखकर खुश हूं, जो एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी प्रबंधक प्रिया लुईस सिंह, सहायक प्रमुख लोरेन जोशुआ, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के सम्मानित सदस्यों के साथ समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।










संबंधित समाचार