Fatehpur Theft: प्राचीन हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी, पुजारी को बनाया बंधक
फतेहपुर जिले के एक गांव में 200 साल पुराने महावीर हनुमान मंदिर में चोरों ने लाखों रुपये के चांदी के आभूषण और जेवरात चोरी कर लिए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मुक्तौर गांव में स्थित करीब 200 साल पुराने महावीर हनुमान मंदिर में सोमवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये के चांदी के आभूषण और जेवरात चुरा लिए। घटना के दौरान चोरों ने पुजारी छंगू को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
क्या हुआ घटना स्थल पर?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, देवरान रोड पर स्थित इस प्राचीन हनुमान मंदिर में देर रात चोरों ने घुसकर मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट, आंखें, होठ और अन्य जेवरात निकाल लिए। इसके अलावा मंदिर में रखे अन्य दान सामग्री को भी चोर अपने साथ ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले पुजारी छंगू को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए गए।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: एनसीसी शिविर का निरीक्षण, कैडेट्स को मिला युद्ध कौशल और अनुशासन का पाठ
इलाके में मचा हडकंप
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी है, क्योंकि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है।
जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
घटना की सूचना मिलते ही ललौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मंदिर के आसपास के इलाकों की छानबीन की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
लोगों ने की जल्द कार्रवाई की मांग
इस प्राचीन महावीर हनुमान मंदिर में चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।