सिसवा कस्बे में किराने की दुकान से हज़ारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

सिसवा कस्बे में चोरों ने एक किराने के दुकान को निशाना बनाकर यहां से नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 21 June 2024, 6:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  नगर पालिका परिषद सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 21 विवेकानंद नगर निवासी गोपाल जायसवाल जिनका स्टेशन रोड़ पर आरके प्रोविजन स्टोर नाम से किराने की दुकान है। जिसे उनकी पत्नी संचालित करती है गुरुवार को दुकान बंद था।

शुक्रवार की सुबह 9 बजे जब दुकान का ताला खोला गया तो दुकान के अंदर सामान बिखरे पड़े थे और दुकान के उपर टीनशेडट टुटा हुआ देख दुकानदार दंग रह गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चोर दुकान के उपर के रास्ते अंदर आए और दुकान मे रखा नगदी समेत सामाग्री लेकर रफूचक्कर हो गए। दुकानस्वामी ने बताया कि गल्ले में रखा हजारों की नगदी समेत सामाग्री चोरी हुई है। सूचना पर पहुंचे सिसवा चौकी प्रभारी ने दुकान के अंदर जाकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Published : 
  • 21 June 2024, 6:32 PM IST

Advertisement
Advertisement