Har Ghar Tiranga: युवक ने दो लाख रूपये खर्च कर ‘हर घर तिरंगा’ की थीम पर बनाई अपनी कार, अब जताई ये इच्छा

डीएन ब्यूरो

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार के हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर एक युवक ने अपनी कार का लुक बदल डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो लाख रूपये खर्च कर ‘हर घर तिरंगा’ की थीम पर बनाई अपनी कार
दो लाख रूपये खर्च कर ‘हर घर तिरंगा’ की थीम पर बनाई अपनी कार


नई दिल्ली: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है। सरकार द्वारा इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। अमृत महोत्सव से प्रेरित होकर एक युवक ने 2 लाख रूपये खर्च करके अपनी कार के मॉडल को ही बदल डाला और उसे और हर घर तिरंगा अभियान की थीम पर डिजाइन कर डाला। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’

हर घर तिरंगा थीम पर अपनी कार को नया रूप देने वाले युवक का नाम सिद्धार्थ दोशी है, जो गुजरात के सूरत शहर का रहने वाला है। सिद्धार्थ ने जबसे अपनी कार का लुक बदला है, तबसे कार और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग भी सिद्धार्थ की इस कार के साथ खूब फोटो खिंचवा रहे हैं।   

यह भी पढ़ें: कासगंज में 15 अगस्त को लेकर खुफिया अलर्ट, धारा 144 लागू, इस बार तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं
कार के डिजाइन को बदलने के बाद सिद्धार्थ कार को चलाकर सूरत से दिल्ली  पहुंचा है। इस दौरान उसने पूरी यात्रा के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों को भी जगरूक किया। 

सिद्धार्थ ने इस पूरी यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भर लोगों को सैकड़ों की संख्या में तिरंगा भी वितरित किया और लोगों से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की भी अपील की। 
सिद्धार्थ अब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहता है।










संबंधित समाचार