दुख भरी दास्तान: महिला ने घर पर ही किया अपने पति का अंतिम संस्कार, बेटों ने अकेला छोड़ा, पढ़िये पूरी कहानी
आंध्र प्रदेश में कुर्नूल जिले के पथिकोंडा गांव में एक बुजुर्ग मनोरोगी महिला द्वारा अपने पति का अंतिम संस्कार खुद घर पर ही कर देने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुर्नूल: आंध्र प्रदेश में कुर्नूल जिले के पथिकोंडा गांव में एक बुजुर्ग मनोरोगी महिला द्वारा अपने पति का अंतिम संस्कार खुद घर पर ही कर देने का मामला सामने आया है।
महिला के पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी और उनके बेटों ने उन्हें कथित रूप से छोड़ दिया था तथा उनका कोई सामाजिक संपर्क भी नहीं था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 2016 से पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हरि कृष्ण प्रसाद (63) की बीमारी के कारण मौत हो गई जिसके बाद उनकी पत्नी ललितम्मा ने सोमवार को कुछ बेकार गत्तों और कपड़ों के साथ उनके शव को जला दिया। ललितम्मा ने अंतिम संस्कार के अनुष्ठान भी करने का प्रयास किया। ललितम्मा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रही हैं।
यह भी पढ़ें |
मुज़फ्फरनगर: पति को बंधक बनाकर महिला से सामूहिक बलात्कार
कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कांत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वे (दंपति) अकेले रह रहे थे और कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं था। वे गरीब नहीं हैं। उनके दो बेटे हैं। एक मेडिकवर (अस्पताल) में काम करता है और दूसरा कनाडा में हैं।’’
उन्होंने कहा कि दोनों बेटों ने अपने माता-पिता को छोड़ दिया था और संपत्ति को लेकर उनके बीच विवाद है।
उन्होंने बताया कि ललितम्मा समाज से कटी हुई हैं और उनकी मदद के लिए वहां कोई नहीं था इसलिए उन्होंने पति का अंतिम संस्कार खुद ही कर दिया।
यह भी पढ़ें |
कासगंज: घर में सो रही महिला की प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या, गांव में सनसनी, पति फरार
कांत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन हर पहलू से जांच के बाद उसे किसी साजिश की आशंका नहीं लग रही।