सोनभद्र में बेहोशी की हालत में मिली महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित करने के साथ किया चौंकाने वाला खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में पुलिस को गश्त के दौरान एक महिला बेहोशी की हालत में मिली थी जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी सुनकर पुलिस हैरान रह गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बेहोशी की हालत में मिली महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बेहोशी की हालत में मिली महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल


सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनपरा-औड़ी - सिंगरौली स्टेट हाइवे मार्ग पर बेहोशी की हालात में पड़ी एक महिला को अनपरा पुलिस ने आनन-फानन में ऐंबुलेंस के माध्यम से डिबुलगंज स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनपरा थाने के उपनिरीक्षक रमाकांत पाल ने बताया कि वे हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर थाने के लिए लौट रहे थे। जबही बेहोशी की हालत में मिली महिला को अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

चिकित्सक के अनुसार बेहोशी की हालत में महिला को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय लाया गया था। महिला के सर की हड्डी टूटकर अंदर घुस चुकी थी और पैर में भी चोट लगा हुआ था।

प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि देखने से वह भिक्षा मांगने जैसी प्रतीत हो रही है, हो सकता है लूं लगने से उसकी मौत हुई हो। पुलिस मृतक महिला के शिनाख्त में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार