

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जांच एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जांच एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले कविता ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ‘इस्तेमाल’ चुनाव के दौरान विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी भी ‘घोटाले’ की जांच की जा रही है।
ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को तलब किया है।
ईडी ने उन्हें बृहस्पतिवार को पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन एजेंसी 11 मार्च को पेश होने के उनके अनुरोध पर सहमत हो गई क्योंकि उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में 10 मार्च को अनशन की घोषणा की है।
भाजपा नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया, ‘‘अगर आप (कविता) निर्दोष हो, तो क्यों आपने दिल्ली में अपना मोबाइल फोन तोड़ा?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपके कारोबारी मित्रों ने भी मोबाइल फोन तोड़े, प्रत्येक ने 10-10 मोबाइल फोन तोड़े, (आप) इसका पहले जवाब दें।’’
रेड्डी ने कहा कि अदालत मामले में फैसला करेगी, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी को बहुत काम है, वह देश के कार्यों में व्यस्त हैं। घोटालों की जांच एजेंसियों का काम है। हमने सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) या ईडी को नोटिस जारी करने के लिए नहीं कहा है। अगर आपने कुछ गलत किया है तो आप पकड़ी जाएंगी।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में हुए शराब घोटाले में’ अलग-अलग लोग संलिप्त हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय राजधानी है जिसमें ‘आप’ ने खुले तौर पर हजारों करोड़ रुपये की लूट की है।’’
केंद्रीय पयर्टन मंत्री ने कहा कि बीआरएस नेता को नोटिस देने के मामले में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि तेलंगाना की जनता बीआरएस सरकार के खिलाफ है और अगले चुनाव में पार्टी को एक सीट भी नहीं मिलेगी।
रेड्डी ने सवाल किया कि अगर आरोपों की जांच की जा रही है तो कैसे नरेन्द्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
No related posts found.