

धानी-फरेन्दा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले में रखा ट्रांसफार्मर आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: धानी-फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धानी बाजार के मुख्य चौराहे से बृजमनगंज को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर खुले में रखे 450 केवी के ट्रांसफार्मर से लोगों की जान खतरे में है। ट्रांसफार्मर से जुड़े तार भी बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के खुले पड़े हैं, जिससे लगातार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चूंकि यह संपर्क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में ट्रांसफार्मर के ठीक बगल से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को हमेशा हादसे का डर बना रहता है। बारिश के मौसम में या उमस के समय यह खतरा और भी बढ़ जाता है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अवर अभियंता (जेई) और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। अभी तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट नहीं किया गया या फिर चारों तरफ से बैरिकेडिंग नहीं की गई तो इससे गंभीर हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई कर इस जानलेवा खतरे को टाले। प्रशासन से भी अपील की जा रही है कि मामले को गंभीरता से लें और तुरंत हस्तक्षेप करें। आप चाहें तो मैं इस खबर को किसी अखबार या पोर्टल के लिए विस्तृत रिपोर्ट के तौर पर भी तैयार कर सकता हूं।