Madhya Pradesh: काल बनकर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ले ली मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की जान

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated : 28 March 2023, 7:31 PM IST
google-preferred

विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि यह घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नटेरन ब्लाक के ग्राम सेऊ के समीप उस वक्त हुई, जब ये छात्र 12वीं की परीक्षा देने जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल स्थित एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

यादव ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Published : 
  • 28 March 2023, 7:31 PM IST

Advertisement
Advertisement