युवक को बाघ ने बनाया अपना निवाला, शौच के दौरान इस तरह किया हमला, क्षेत्र में दहशत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 22 वर्षीय एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बाघ के हमले से युवक की मौत
बाघ के हमले से युवक की मौत


उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 22 वर्षीय एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मानपुर पुलिस थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मेरावी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के मानपुर रेंज के बफर जोन के मझखेता बीट के कुंभई गांव में हुई।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान अनुज बैगा के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

मेरावी ने बताया कि युवक रात में आठ से नौ बजे के बीच चमकुई नाले में शौच के लिए गया था, जहां झाड़ियों में छिपे हुए बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि बाघ ने युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से को खा लिया।

मेरावी ने बताया कि रविवार तड़के पांच बजे के करीब जब लोग घरों से निकले, तो उन्होंने बैगा के शव को देखा और वन विभाग एवं पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: बांधवगढ़ अभयारण्य में मवेशियों को चराने के दौरान बाघ ने किया हमला, बुजुर्ग की मौत

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वन अधिकारी एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

मेरावी ने बताया कि वन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।










संबंधित समाचार