कानपुर में पुलिस कस्टडी में हुए बलवंत हत्याकांड में मैथा चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, जानिये कैसे कसा गया शिकंजा
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के शिवली क्षेत्र में पिछली 12 दिसंबर को पुलिस की कथित बर्बरता के शिकार व्यापारी बलंवत की हत्या के मामले में तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के शिवली क्षेत्र में पिछली 12 दिसंबर को पुलिस की कथित बर्बरता के शिकार व्यापारी बलंवत की हत्या के मामले में तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
हत्या-लूट में वांछित ईनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
इसे मिला कर अब तक छह पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लालपुर सराय गांव निवासी बलवंत की 12 दिसंबर को मौत हो गई थी। मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में फिर दरिंदगी, रेप में नाकाम हुआ तो करोड़पति के बेटे ने लड़की को सनसनीखेज तरीके से उतारा मौत के घाट
आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए छह पुलिस टीमें लगाई गई थी। पूरे मामले की जांच एसपी कन्नौज के देखरेख में चल रही है। इसी सिलसिले में घटना में शामिल आरोपी तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम की छापेमारी जारी है। (वार्ता)