Dream Girl 2 Teaser: वैलेंटाइन डे पर आशिकों धड़कन बढ़ने आई ‘पूजा’, बैकलेस लहंगा पहन पठान को कहा Hello, देखें वीडियो

बॉलवुड एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वेलनटाइन्स डे के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर बहुत मजेदार और अट्रेक्टिव है। 

आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर शेयर किया। 

इस मजेदार टीजर में आयुष्मान का नया अवतार देखने को मिला। टीजर में आयुष्मान बैकलेस लहंगे पहने दिखाई दे रहे, तभी उनके पास 'पठान' फोन आता है जिससे वो पूजा बन कर बात करते हैं। इस बातचीत के दौरान पता चलता है कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' इस साल 7 जुलाई को रिलीज होगी। 

कुछ ही देर पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर को फैंस बहुत ही पंसद कर रहे हैं और फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। 

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह भी अहम भूमिका में है। 

फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और एकता कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है।

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल है।