स्कूल में शराब पीकर आता था शिक्षक, छात्राओं से करता था गंदी बातें, अब हुआ ये अंजाम

डीएन ब्यूरो

शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्तें को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता था और स्कूल की छात्राओं के साथ गंदी बाते करता था। पढ़ें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्तें को किया तार-तार
शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्तें को किया तार-तार


धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर से शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्तें को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर शराब पीकर स्कूल में आया और छात्राओं के साथ में गंदी बातें करने लगा। हालांकि आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के आदेश पर शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें | Hijab Controversy in School: स्कूल, शिक्षक, माता-पिता और हिजाब, छिड़ी जोरदार बहस, जानें पूरा मामला

कोटा गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल के टीचर विजय सिंह पर गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि वो नशे में धूत की स्कूल आता है और छात्रों के साथ गंदी-गंदी बातें करता है। जैसे ही इस बात की जानकारी छात्रों के घर वालो को हुई तो उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल में जाने से मना कर दिया। इसके अलावा छात्रों के परिवार वालों ने स्कूल के बाहर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खूब विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने शराबी टीचर पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम को उसे सस्पेंड कर दिया।  

यह भी पढ़ें | Crime in Noida: स्कूल टीचर ने मार-मार के बच्चे के कान के पर्दे फड़े, जानें पूरी घटना

इसके अलावा आरोपी टीचर का एक वीडियो भी सामने आया, इस वीडियों में वह शराब के नशे में धुत निचे पड़ा दिखाई दे रहा है। बता दें कि जिस वक्त शराबी टीचर का यह वीडियो बनाया जा रहा था वो उस समय स्कूल कैम्पस में ही था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी  खूब वायरल हो रहा है।










संबंधित समाचार