फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं सफाईकर्मी, गांवों में भीषण गंदगी का अंबार, जिम्मेदार मौन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के तमाम गांवों में बिखरी गंदगी ही गांव की पहचान बन गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एकाध बार आकर फोटो खिंचवाकर सफाईकर्मी चले जाते हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गंदगी से पटी नालियां
गंदगी से पटी नालियां


पुरैना (महराजगंज): घुघली विकास खंड के गांवों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने मंगलवार को पुरैना खंडी चौराहा, गाबडुआ, सिरसिया गांव में सफाई व्यवस्था का हाल जाना।

नागरिकों ने कहा कि सफाईकर्मी आकर झाडू लेकर फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं, ताकि अधिकारियों की नजर में सफाई व्यवस्था दिखाई जा सके।

वास्तविक धरातल पर सफाई के नाम पर केवल कोरमपूर्ति की जा रही है।

गंदगी से पटी नालियां और सड़कों पर बिखरी गंदगी कुछ और ही नजारा व्यक्त कर रही है। 
सिरसिया के रामाज्ञा ने बताया की सफाईकर्मी आता है और दो, चार जगह साफ सफाई की फोटो खिंचवाकर चला जाता है।

यहां कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुई है। कुछ ऐसा ही नजारा अन्य के गांवों में साफ सफाई की ऐसी ही व्यवस्था देखने को मिली।

 पुरैना खंडी चौराहा, गाबडुआ के नागरिकों ने कहा कि सफाईकर्मी के दर्शन हो जायें तो हम खुद को धन्य समझते हैं।










संबंधित समाचार