

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्रियों -दीया कुमारी तथा प्रेम चंद बैरवा- का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्रियों -दीया कुमारी तथा प्रेम चंद बैरवा- का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया जायेगा ।
तीनों पर्यवेक्षकों - राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े - की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में मंगलवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत किया गया है।
वहीं, विद्याधर नगर की विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद के लिये नामित किया गया है।
No related posts found.