Amitabh Bachchan Birthday: फिल्मी दुनिया के महानायक को इस तरह मिली थी पहली फिल्म, इतनी थी फीस

डीएन ब्यूरो

आज बॉलीवुड के शहंशाह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए अमिताभ बच्चन को कैसे मिली पहली फिल्म और कितनी थी उनकी फीस। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास खबर..

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आज अमिताभ बच्चन को पूरी दुनिया जानती है। करोड़ों लोग उनके फैन हैं, लेकिन ऐसा एक समय था जब उनकी जिंदगी में काफी स्ट्रगल हुआ करता था। 

अमिताभ बच्चन का 78वां जन्मदिन
आज अमिताभ बच्चन अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक समय पर फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे और एक कंपनी में नौकरी किया करते थे। फिर एक दिन ऐसा समय आया की वो फिल्मी दुनिया के महानायक बन गए।

यह भी पढ़ें | Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

सात हिन्दुस्तानी पहली फिल्म
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म का नाम सात हिन्दुस्तानी है। ये फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास के द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित थी। इस फिल्म में पहले उन्हें लीड एक्टर के दोस्त का रोल दिया गया था, लेकिन कुछ कारणों से लीड एक्टर को वो फिल्म छोड़नी पड़ी थी। 

अमिताभ बच्चन

 5 हजार रुपये फीस 
और वो रोल अमिताभ बच्चन को मिल गया। इस दौरान इस फिल्म के लिए अमिताभ को 5 हजार रुपये फीस के लिए तौर पर दिए गए थे।  वैसे ये फिल्म तो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई पर अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के बाद बड़ी सफलता मिली थी। 

यह भी पढ़ें | अमिताभ बच्चन ने चेहरे के कुछ सीन का निर्देशन करते हुए, निर्देशन में रखा कदम










संबंधित समाचार