दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, संक्रमण से छह लोगों की मौत, देखिये नए आंकड़ो की ताजा रिपोर्ट

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,095 नए मामले सामने आये और छह लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 9:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,095 नये मामले सामने आये और छह लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,35,156 हो गई और छह मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,606 हो गई है।

वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,975 बिस्तरों में से फिलहाल 318 पर मरीज भर्ती हैं।

इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही थी।

No related posts found.