टाटा मोटर्स के इस मॉडल की बिक्री ने मचाई धूम, जानिये कितनी गाड़ियां बिकी

डीएन ब्यूरो

टाटा मोटर्स ने अपने टियागो मॉडल की पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टाटा मोटर्स  टियागो मॉडल
टाटा मोटर्स टियागो मॉडल


नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपने टियागो मॉडल की पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वाहन कंपनी ने बयान में कहा, “ṇअंतिम एक लाख गाड़ियों की बिक्री मात्र 15 माह में हुई है, जो ग्राहकों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।”

यह भी पढ़ें | टाटा को टक्कर देने के लिये मारुति ने बनाई ये रणनीति, इस कार को सबसे बड़ा ब्रांड बनाने का लक्ष्य

टियागो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक विकल्पों में उपलब्ध है। इसके अलावा टियागो एनआरजी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) से प्रेरित डिजायन में आती है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा मोटर्स पैसेंजर वहीकल्स के विपणन प्रमुख विनय पंत ने  बताया कि बीते वित्त वर्ष में टियागो खरीदने वाले 71 प्रतिशत ग्राहकों ने इसे अपने पहले वाहन के रूप में खरीदा था।

यह भी पढ़ें | देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट, जानिये कितनी बिकी गाड़ियां

उन्होंने बताया कि टियागो की 60 प्रतिशत बिक्री शहरी बाजार में हुई है और शेष 40 प्रतिशत बिक्री ग्रामीण बाजार में हुई है।










संबंधित समाचार