नहीं थम रहा है अवैध खनन का सिलसिला, रात में बेखौफ दौड़ रही ट्रालियां, प्रशासन मौन

डीएन संवाददाता

महराजगंज के बृजमनगंज थानाक्षेत्र में कुछ दिन पहले फुलवरिया निवासी एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद भी अवैध खनन का सिलसिला जारी है। पढें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रात में बेखौफ दौड़ रही ट्रालियां
रात में बेखौफ दौड़ रही ट्रालियां


बृजमनगंज (महराजगंज): थानाक्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर जारी है, जिसमें मिश्रौलिया, नयनसर, पृथीपालगढ़, दुबौलिया सहित अनेक जगहों पर जेसीबी मशीन, लोडर तथा दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अंधाधुंध खनन कर काफी तेज रफ्तार से उपजाऊ मिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

इसी क्रम कुछ दिन पहले फुलवरिया निवासी एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | अवैध खनन में 3 बच्चों की मौत, अब एनजीटी डीएम को दिया ये निर्देश, जानें पूरा मामला

इस समय प्रत्येक सड़कों पर ट्राली द्वारा मिट्टी की ढुलाई देखा जा सकता है, जिससे लगातार मिट्टी ढोने से क्षेत्र का वातावरण धूल धूसरित हो रहा है।

तेज रफ्तार के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
इस मामले में शासनादेश और नियमों की दिन-रात धज्जियां उड़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेशः परिजनों की जिद पर दो दिन बाद झुका प्रशासन, अब होगा अजीत का दाह संस्कार, 6 थानों की पुलिस भी रही थी नाकाम

खनन माफिया पूरी रात में खुदाई कर मुंहमांगी कीमत पर मिट्टियों को बेचकर मालामाल हो रहे हैं। जिम्मेदार मौन है।

खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब देखना होगा कि कब तक इन खनन माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई होगी।










संबंधित समाचार