कमीशन का आरोप लगाने और पीएम मोदी को पत्र लिखने वाला ठेकेदार संघ का अध्यक्ष गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन की मांग का आरोप लगाने और इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखने वाले राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2022, 2:57 PM IST
google-preferred

बेंगलूरु: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन की मांग का आरोप लगाने और इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखने वाले राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ बेंगलुरु की आठवीं एसीएमएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

इसके बाद वायली कवल पुलिस ने कल रात संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना , उपाध्यक्ष वी. कृष्णा रेड्डी, कोषाध्यक्ष एच. एस नटराज और आयोजन सचिव गुरु सिद्दप्पा को गिरफ्तार कर लिया। (वार्ता)

No related posts found.