विद्यालय के सामने गड्ढा बना परेशानी का सबब, गंदगी के अंबार और बदबू से बच्चे परेशान

धानी बाजार में विद्यालय के सामने बना गड्ढा आए दिन बच्चों के परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: धानी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के ठीक सामने लंबे समय से मौजूद गड्ढ़ा पढ़ने वाले बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। बच्चों को लम्बे समय से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्कूल के ठीक सामने गड्ढे और खुले नाले के कारण हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। कई बार बच्चे यहां पर चोटील भी हो चुके हैं।  फिर भी किसी जिम्मेदार का इस तरफ ध्यान नहीं गया।

स्कूल के पीछे गंदगी का अम्बार

सरस्वती शिशु मंदिर धानी बाजार जो वर्ष 1993 से संचालित है। विद्यालय के सटे खली जगह होने के कारण बाजार के लोगों वहीं कूड़ा फेंककर चले जाते हैं। बारिश के मौसम में कूड़ा सड़ने के कारण जोरों की दुर्गंध उठने लगती है।

जिससे नैनिहालों की तबीयत हमेशा खराब होती रहती है। गर्मी के समय में कूड़ा सूखने की वजह से उसमें आग लगा दिया जाता है जिससे उठता धुआं बच्चों को आए दिन गंभीर बीमारी की तरफ धकेल देता है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जिम्मेदारों से की गयी लेकिन आश्वासन के सिवा हाथ कुछ और नही आया।

No related posts found.