पूर्वोत्तर के दल केंद्र में जिसकी सरकार होती है, उसके साथ जाते हैं

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘छोटे राज्य’ उस दल के साथ जाते हैं जिसकी केंद्र में सरकार होती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे


चेन्नई: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने  कहा कि ‘छोटे राज्य’ उस दल के साथ जाते हैं जिसकी केंद्र में सरकार होती है।

पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए गए और इनमें कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनाव परिणामों को लेकर पूछे गए सवाल पर खरगे ने यहां कहा कि उनकी पार्टी ने कम सीट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी ने सोचा था कि गठबंधन करने पर अधिक सीट जीती जा सकती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “ यह छोटे राज्यों का चुनाव है। आम तौर पर पूर्वोत्तर के दल उसके साथ जाते हैं जिसकी केंद्र में सरकार होती है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वहां के कई नेता राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे कांग्रेस और धर्मनिरपेक्ष दलों का समर्थन करते हैं।

कांग्रेस ने त्रिपुरा की 60 में से 13 सीट पर उम्मीदवार खड़े किए थे और उसने तीन सीट जीतीं तथा 8.56 फीसदी मत हासिल किए। पार्टी ने राज्य में माकपा के साथ गठबंधन किया था।










संबंधित समाचार