घर बैठे कमाई का ऑफर पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने 11 लाख रुपए ठगे, जानिये पूरा काला कारनामा

घर बैठे कमाई का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपए की ठगी कर ली है। ठगों ने उसे वीडियो लाइक करने का काम देकर इस वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 June 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

नोएडा: घर बैठे कमाई का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपए की ठगी कर ली है। ठगों ने उसे वीडियो लाइक करने का काम देकर इस वारदात को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के अजुनेश साही ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क कर कहा कि वह घर बैठे अंशकालिक काम कर मोटी रकम कमा सकते हैं तथा उन्होंने उन्हें प्रति वीडियो लाइक करने पर 50 रुपये देने का वादा किया।

यादव ने बताया कि शुरुआत में इस काम के बदले कुछ पैसे भी उनके खाते में भेजे गए तथा फिर, इन ठगों ने एक टेलीग्राम लिंक साझा करते हुए उन्हें ग्रुप में जोड़ा तथा अधिक मुनाफा का लालच देकर उनसे पैसे निवेश करवाया।

थाना प्रभारी के अनुसार साइबर ठगों के झांसे में आकर साही ने 11 लाख रुपये निवेश कर दिया लेकिन जब उन्होंने मुनाफा मांगा तो साइबर ठग उन्होंने ग्रुप से बाहर कर दिया।

यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 2 June 2023, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.