हिंदी
भारत में भी अब धीरे-धीरे कोविड-19 के नए स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोविड-19 के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में सनसनी है। इसको देखते हुए ब्रिटेन और भारत आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए नए नियमों को लागू किया है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में उन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इसे देखते हुए ब्रिटेन और भारत आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए नए नियमों को लागू किया है।
ब्रिटेन और भारत आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों को RT-PCR टेस्ट कराना होगा। यात्रियों को एयरपोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट 'एयर सुविधा पोर्टल' के जरिए अपना नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना होगा। 'सफर शुरू करने से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य है।' एयरपोर्ट पर टेस्ट और लाउंज के लिए यात्री को 3,400 रुपये का भुगतान करना होगा। दिल्ली में RT-PCR टेस्ट कराने वाले यात्रियों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खुशखबरी, देश को मिले दो कोरोना वैक्सीन, लगी DCGI की मुहर
इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक आदेश जारी कर कहा है कि अब मात्र 20 प्रतिशत सीट ही उच्चतम और न्यूनतम सीमा के औसत से कम पर बुक करना अनिवार्य होगा। यानी विमान सेवा कंपनियां अब ऊंचे दाम पर ज्यादा टिकट बेच सकेंगी। इसके साथ ही विमान किराया नियमन की अवधि भी 24 फरवरी 2021 से बढ़ाकर अब 31 मार्च 2021 तक कर दी गई है।
No related posts found.