अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंची

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 November 2023, 5:30 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

अक्टूबर, 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की। इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है।

पिछले महीने एयर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई जबकि सितंबर में यह 9.8 प्रतिशत थी। वहीं विस्तारा और एयरएशिया इंडिया (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रह गई।

स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में पांच प्रतिशत हो गई जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीसीए ने कहा, ‘‘जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। यह 26.98 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है।’’

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि उड़ान में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा।

Published : 
  • 16 November 2023, 5:30 PM IST

Related News

No related posts found.