

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने नकली नोट बनाने के सरगना को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पिथौरागढ़: पुलिस ने फर्जी नोट के जालसाजों का भंडाफोड़ किया है। नकली नोटों के कारोबार में संलिप्त पाँचवें अभियुक्त को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 4 अप्रैल को थाना बलुवाकोट पुलिस ने मल्ली कुचिया, बलुवाकोट क्षेत्र से ₹29,000 की नकली करंसी के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद कर सीज की गई थी। मामले की गहन जांच उपनिरीक्षक अम्बी राम द्वारा सीओ धारचूला श्री संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में की जा रही थी।
जांच के दौरान वसीम खान पुत्र नसीम खान, निवासी सेवनपुर, थाना सहावर, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) का नाम भी प्रकाश में आया। वसीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने सर्विलांस की सहायता से दिनांक 13 अप्रैल 2025 को वसीम खान को शारदा बैराज रोड, टनकपुर से दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास ₹500 के चार नकली नोट भी बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते उसे समय रहते धर दबोचा गया।
गिरफ्तारी के उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की इस बड़ी सफलता से नकली करंसी के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है। मामले की गहनता से जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है।