Cyclone Yaas: बिहार और झारखंड में आज दिखेगा तूफान यास का असर, ‘येलो अलर्ट’ जारी

समुद्री तूफान यास का असर बंगाल, ओडिशा के अलावा पूरे बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड में भी नजर आ रहा है। कई जगहों पर बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 May 2021, 10:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः यास तूफान से पश्चिम बंगाल बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अब ये तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव में तबदील हो चुका है। हालांकि, ये उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा। गौरतलब है कि 26 मई को यास पूर्वी तटों से टकराया था। बुधवार को यास बेहद गंभीर हो गया था। इसके अलावा केरल, लक्ष्य दीप तथा अंदमान निकोबार में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

पटना मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के ऊपर से मूव करने के कारण बिहार में भी तूफान का असर होगा। 27 मई तक राज्य में बारिश के आसार है। इसी के साथ अगले पांच दिनों तक जमुई, नवादा, गया, भभुआ, औरंगाबाद में बादल छाए रहेंगे।

ओडिशा की सरकार ने साइक्लोन से प्रभावित 128 गांवों के लोगों के लिए 7 दिन के रिलीफ का ऐलान किया है। जिन बड़ी सड़कों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा है ताकि आवाजाही चलती रहे। वहीं, अब सड़कों के बाद बिजली को लेकर फोकस किया जा रहा है।

चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हो रही है। बुधवार रात 'यास' 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंचा है।

Published :