पति के स्वास्थ्य की मन्नत मांगने बहराइच मजार पर गई महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत, बृजमनगंज में शव पहुंचने पर मचा कोहराम, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू निवासिनी विमला देवी अपने पति की तबीयत को ठीक कराने की मन्नत मांगने बहराइच गई थीं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2024, 7:27 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू गांव की रहने वाली महिला विमला देवी (उम्र 48) पत्नी ओमप्रकाश की शनिवार की शाम बहराइच में मौत हो गई।

रविवार की सुबह गांव में शव आते ही कोहराम मच गया।
सहजनवा गांव की विमला देवी का पति ओमप्रकाश अक्सर बीमार रहता है।

पति के स्वास्थ्य को ठीक करने की मन्नत को लेकर विमला बहराइच मजार पर मनौती के लिए गई थी।

वह भीड़ में अचानक बेहोश हो गई और उनकी सांस फूलने लगी।

उसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर फैल गई।

Published :