सिलिकॉन वैली की स्टार्टअप कंपनी के प्रमुख ने की भारत की तारीफ, इंजीनियरिंग शक्ति को लेकर कही ये बात

सिलिकॉन वैली स्थित एक प्रमुख स्टार्टअप के प्रमुख ने भारत को एक ‘‘अविश्वसनीय इंजीनियरिंग शक्ति’’ बताया है। उन्होंने कहा कि अगर देश इस क्षमता को पहचान ले, तो वहां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की कुछ बेहतरीन कंपनियां पैदा हो सकती हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 June 2023, 5:32 PM IST
google-preferred

सिलिकॉन वैली: सिलिकॉन वैली स्थित एक प्रमुख स्टार्टअप के प्रमुख ने भारत को एक ‘‘अविश्वसनीय इंजीनियरिंग शक्ति’’ बताया है। उन्होंने कहा कि अगर देश इस क्षमता को पहचान ले, तो वहां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की कुछ बेहतरीन कंपनियां पैदा हो सकती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘प्लग एंड प्ले’ के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सईद अमीदी ने कहा कि भारतीय लोग अत्यधिक प्रतिभाशाली और स्मार्ट हैं, यही वजह है कि 50 प्रतिशत स्टार्टअप के संस्थापक भारत से हैं। प्ल एंड प्ले निवेशकों, स्टार्टअप और दुनिया के बड़े कंपनियों को आपस में जोड़ने का काम करता है।

उन्होंने कहा, ''मैं आपको बता सकता हूं कि इस इमारत में जो स्टार्टअप हैं, या जो प्लग एंड प्ले से जुड़े हैं या जिनमें हम निवेश करते हैं, उनमें से 50 प्रतिशत भारत से हैं। ''

इस सप्ताह की शुरुआत में प्लग एंड प्ले ने एआई और अन्य संबंधित तकनीकों पर एक संवाद सत्र के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मेजबानी की थी।

एक सवाल के जवाब में सईद ने कहा कि उनके शोध के मुताबिक भारत एक अविश्वसनीय इंजीनियरिंग शक्ति है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं गलत नहीं हूं, तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में हर साल करीब 40 लाख नए स्नातक तैयार होते हैं। मुझे लगता है कि भारत में आपके पास यही शक्ति है। अगर हम इस ताकत का इस्तेमाल करें, तो गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की कुछ बेहतरीन कंपनियां भारत में पैदा होंगी।’’

Published : 
  • 4 June 2023, 5:32 PM IST

Related News

No related posts found.