अमेरिका में तूफान का कहर, 3 मरे
अमेरिका में भीषण तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार ने अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के हवाले से बताया कि तूफान से अरकंसास, लोवा, इंडियाना, ओहायो, केंटकी और टेनिसी प्रभावित हुए।
वाशिंगटन: अमेरिका में भीषण तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार ने अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के हवाले से बताया कि तूफान से अरकंसास, लोवा, इंडियाना, ओहायो, केंटकी और टेनिसी प्रभावित हुए।
इलिनोइस आपात प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, ओटावा में तूफान की वजह से पेड़ गिरने से 76 वर्षीय शख्स की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: बोलीविया में कार्निवल के दौरान दुर्घटनाओं में 33 मरे
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आयेगा
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में डे केयर सेंटर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
ओटावा में 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओटावा से लगभग 350 किलोमीटर की दूरी पर इलिनोइस में तूफान से एक घर ढह गया जिसमें 71 वर्षीय शख्स की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई।
एक अन्य घटना मिसोरी में हुई जहां तूफान से आठ से 10 घर तक क्षतिग्रस्त हो गई। यहां भी एक शख्स की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह तूफान अब अमेरिका के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। (आईएएनएस)