

देश के एटीएम में कैश की कमी के बीच ऐसी खबरें हैं कि गुजरात सरकार ने इस मुद्दे पर पहले ही आईबीआई को आगाह कर दिया था। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: देश के एटीएम में कैश की किल्लत के बीच एक खबर आयी है कि गुजरात सरकार ने कैश की किल्लत शुरू होने से पहले ही ऐसे हालात की जानकारी पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक को दे दी थी। गुजरात सरकार ने कैश फ्लो बढ़ाने की भी मांग की थी। पिछले कुछ दिनों से गुजरात में कई बैंकों ने कैश की कमी की शिकायत की थी।
देश में कैश की कमी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने देश में करेंसी की समीक्षा की है। राज्यों में फिलहाल जरूरत से ज्यादा पैसा उपलब्ध है। कई इलाकों में खपत बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ हुआ है। जल्द ही इस समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।
कैश की कमी को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एसपी शुक्ला ने कहा है कि हमारे पास इस समय 1,25,000 करोड़ का कैश है। समस्या ये है कि कुछ राज्यों में कैश कम है, जबकि राज्यों में ज्यादा है। सरकार ने राज्य स्तर पर कमेटियां बनाईं हैं, वहीं रिजर्व बैंक ने भी कमेटी बनाई है ताकि यह नकदी एक राज्य से दूसरे राज्य भेजी जा सके।
देश के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात, दिल्ली समेत देश के कई राज्य इस समय कैश संकट से जूझ रहे है।
No related posts found.