लोकसभा में GST से जुड़े चार बिल पेश, 1 जुलाई से लागू हो सकता है GST!
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित विधेयक को पेश कर दिया। वित्तमंत्री जेटली ने सी-जीएसटी, आई-जीएसटी, यूटी-जीएसटी और मुआवजा कानून को लोकसभा में रखा। इन सभी अहम विधेयकों पर मंगलवार को चर्चा हो सकती है।