घुघली में चोरियों का बढ़ रहा ग्राफ, घर के बाद अब दो दुकानों को बनाया टारगेट

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। अब तक 4 माह में 7 चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 12:29 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली (Ghughali) थाना क्षेत्र में तेजी से चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अभी हाल में ही ग्राम सभा गोपाला (Gopala) में एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की चपत लगाई थी। इस मामले में पुलिस अभी खुलासे में जुटी थी कि चोरों ने दो किराने की दुकानों को टारगेट बनाकर पुलिस को नई चुनौती दे दी। बता दें कि पिछले चार माह में कुल 7 चोरियों की वारदात को अंजाम देकर चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब जनता पुलिस (Police) की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। 

जानें पूरा अपडेट
तत्कालीन थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (Yogesh Kumar Singh) के स्थानान्तरण के बाद इन्हें स्वाट टीम प्रभारी और उसके बाद इन्हें एसओजी प्रभारी का दायित्व एसपी (SP) ने सौंपा था। अपने कार्यकाल में हुई ट्रैक्टर चोरी का इन्होंने खुलासा कर दिया था। नवागत थानाध्यक्ष रामचरन सरोज (Ramcharan Saroj) के कार्यभार ग्रहण करते हुए चोरों ने ग्रामसभा गोपाला में एक घर को निशाना बनाते हुए जेवर से लेकर नकदी की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी। अभी पुलिस इस घटना के खुलासे के करीब पहुंची ही थी कि इसके बाद 14/15 अगस्त की मध्य रात्रि घुघली नगर चौकी अंतर्गत मेन रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास चोरों ने टीनशेड में चल रही दो किराने की दुकानों को अपना निशाना बनाया।

दो सगे भाईयों की दुकानों को खंगाला
14/15 अगस्त की रात घुघली नगर चौकी अंतर्गत मेन रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास चोरों ने टीनशेड में चल रही दो किराने की दुकानों को अपना निशाना बनाया। वार्ड नंबर छह में उक्त दोनों दुकान मेन मार्ग पर हैं। रामानंद कसौधन (Ramanand Kasodhan) व रामाश्रय पुत्रगण गंगा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 15 अगस्त की सुबह जब वह अपनी दुकान पहुंचे तो दुकान में रखा सामान व गल्ले में रखे रूपए गायब थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि चोरों ने टीन शेड को हटाकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

रात्रिकालीन गश्त पर उठे सवाल
स्थानीय पीड़ित लोगों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान बताया कि चार महीने में लगभग यह सातवीं चोरी की घटना सामने आई है। रात में पुलिस गश्त पर रहती है तो चोर आखिर घटना को अंजाम कैसे दे देते हैं।