मोमोज खाने का मजा बनी सजा, दाे छात्र पहुंचे जेल, पढ़ें पूरा मामला

मोमोज पहले कौन खाएगा इस बात को लेकर हुए झगड़े ने ग्रेटर नोएडा के दो कॉलेज छात्रों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 January 2024, 12:13 PM IST
google-preferred

नोएडा: मोमोज पहले कौन खाएगा इस बात को लेकर हुए झगड़े ने ग्रेटर नोएडा (Noida) के दो कॉलेज छात्रों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढे़ं: बेटी को अगवा करने का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या 

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को अल्फा दो बाजार में हुई।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी कहा कि दोनों छात्र मोमोज़ (Momos) के ठेले पर पहुंचे और अपने-अपने ऑर्डर दिये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “जल्द ही एक प्लेट आ गया लेकिन उनके बीच बहस शुरू हो गई क्योंकि दोनों ने दावा किया कि यह उनका ऑर्डर था।'

अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद झगड़ा होने लगा और जल्द ही कुछ और युवक भी झगड़े में शामिल हो गए और मारपीट होने लगी।

सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय बीटा 2 थाने की पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया ।

बीटा-दो थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने बृहस्पतिवार को उन्हें ज़मानत दे दी।

Published : 
  • 19 January 2024, 12:13 PM IST

Advertisement
Advertisement