फिल्म ‘टाइगर-3‘ ने शुरुआती तीन दिनों में 240 करोड़ रुपये की कमाई की

सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माण कंपनी यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 November 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

मुंबई:  सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माण कंपनी यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिल्म निर्माण कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' ने शुरुआती सप्ताहांत में भारत में कुल 180.50 करोड़ रुपये (सकल) और विदेशों में 59.50 करोड़ रुपये (सकल) की कमाई की है, जिससे कुल सकल कमाई का आंकड़ा 240 करोड़ रुपये हो गया।

फिल्म ने भारत में 148.50 करोड़ रुपये (शुद्ध) कमाई की है।

सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म दीपावली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी।

फिल्म निर्माण कंपनी ने बताया कि 'टाइगर' सीरीज की इस फिल्म ने सप्ताहांत में ‘‘धमाकेदार’’ शुरूआत की।

Published : 
  • 15 November 2023, 6:40 PM IST

Related News

No related posts found.