महराजगंज जेल पहुंचे जिला जज, डीएम और एसपी; जानिये निरीक्षण की खास बातें

महराजगंज के जिला जज ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के जिला जज नीरज कुमार, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बुधवार को जिला कारागार का त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जेल के बैरक, मेस व जेल परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। 

अधिकारियों ने इस दौरान कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायों को सुना तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये।

जिला न्यायाधीश ने सभी जेलकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी कैदियों के मानावधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और आवश्यकतानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ समन्वय करते हुए बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराएं।

उन्होंने बीमार बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश देते हुए कहा कि बंदियों को उचित चिकित्सा सेवा जेल प्रशासन उपलब्ध कराए। निरिक्षण के दौरान जिला जज ने महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संदर्भ में आश्वस्त किया। 

निरीक्षण के दौरान सीजेएम मुकेश यादव, जेल अधीक्षक आशीष रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।