कश्मीर में सेना और आम लोगों के बीच की दूरियां कम हो रही हैं

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और आम लोगों के बीच की दूरियां कम होने से कश्मीर में सामान्य माहौल बेहतर हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 February 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और आम लोगों के बीच की दूरियां कम होने से कश्मीर में सामान्य माहौल बेहतर हुआ है।

एसएसबी की 10वीं बटालियन के कमांडेंट आर. एस. रावत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘घाटी का माहौल बदला है। पहले, बच्चे सुरक्षा बलों से डरते थे, लेकिन अब वे पास आने लगे हैं। हम उन्हें साथ लेकर बढ़ेंगे और यह रिश्ता और मजबूत होगा।’’

रावत सरकारी बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाटामालू के 23 छात्रों को ‘भारत दर्शन’ पर रवाना करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस यात्रा में बच्चों को दिल्ली और उत्तर प्रदेश घुमाया जाएगा।

रावत ने बताया, ‘‘लखनऊ, आगरा और दिल्ली की इस यात्रा से छात्रों का दृष्टिकोण विस्तृत होगा। ऐतिहासिक स्थलों को देखने के अलावा छात्रों का उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से मिलने का भी कार्यक्रम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के लिए यह नया अनुभव होगा, जो उनके व्यक्तित्व के विकास में मददगार होगा और अंतत: इससे समाज बेहतर बनेगा।’’

स्कूल के प्राधानाध्यापक हिलाल अहमद ने कहा कि यह यात्रा बच्चों के लिए अनुभव पाने का बहुत अच्छा अवसर है।

अहमद ने कहा, ‘‘वे लखनऊ, आगरा और दिल्ली में अपनी जिंदगी से इतर, जीने का नया सलीका देखेंगे। यह उनके लिए कश्मीर से बाहर का जीवन देखने का अवसर है।’’