उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला लिया, कई स्कूलों के नाम किए चेंज

उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के चार राजकीय इंटर कॉलेजों के नाम बदल दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के चार राजकीय इंटर कॉलेजों के नाम बदल दिए हैं। इससे पहले सरकार ने कई चौक-चौराहों और सड़कों के नाम बदलने का निर्णय लिया था, जिसका कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हालांकि, सरकार अपने फैसलों पर अडिग रही। अब ताजा फैसले के तहत चंपावत, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी जिलों के स्कूलों के नाम बदल दिए गए हैं।

किस स्कूल का बदला गया नाम:

1. चंपावत: राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा का नाम अब शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा कर दिया गया है।

2. देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) का नाम अब स्व. पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) कर दिया गया है।

3. पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोखाल) को अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोखाल) के नाम से जाना जाएगा।

4. टिहरी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार का नाम अब शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार कर दिया गया है।

सरकार का कहना है कि यह फैसला उन वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में लिया गया है, जिन्होंने देश और समाज के लिए अपना बलिदान दिया। वहीं, राजधानी देहरादून के मियांवाला का नाम बदलने के मामले में सरकार अभी विचार कर रही है।

 

 

 

Published : 
  • 13 April 2025, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement