

पुरन्दरपुर थाने के एक गांव में साधन सहकारी समिति के सचिव का शव उन्ही के कार्यालय में लटकता हुआ पाया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मानिक तालाब में कार्यरत सचिव का शव कार्यालय में लटकता हुआ पाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शव दोपहर फंदे से लटकती मिली है। मृतक सचिव मानिक तालाब गांव का ही निवासी थे।
सचिव चन्द्रशेखर यादव (35) वर्ष पुत्र रामरतन यादव ने प्रतिदिन की तरह समिति के कक्ष में बैठे थे। अन्दर से कार्यालय बंद था ग्रामीणों ने हथौड़े से पीटकर किसी तरह कार्यालय का फाटक खोला।
हत्या या आत्म हत्या है अभी मामला संदिग्ध है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुरन्दरपुर पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया की प्रथम दृष्टि आत्म हत्या लग रहा है जाँच जरी है।
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके भर में सनसनी फैला हुआ है।