Crime in UP: लखीमपुर खीरी में दोहरे हत्याकांड और गैंगरेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये पूरा मामला

लखीमपुर खीरी जिले की एक अदालत ने निघासन दोहरे हत्याकांड और सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और कुल 46,000 रुपये का जुर्माना लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 August 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले की एक अदालत ने निघासन दोहरे हत्याकांड और सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और कुल 46,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विशेष लोक अभियोजक ब्रजेश कुमार पांडे ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश राहुल सिंह की विशेष पॉक्सो अदालत ने 22 अगस्त को एक किशोर को दोषी करार देने के बाद शुक्रवार को उसे विभिन्न धाराओं के तहत सजा सुनाई।

पांडे ने बताया कि 14 सितंबर 2022 को हुए दोहरे हत्याकांड और दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार में मामले में कुल छह आरोपी थे, जिनमें से चार वयस्क और दो किशोर थे।

पांडे ने बताया कि 14 अगस्त को चार वयस्क आरोपियों को सजा सुनाई गई थी, जिसमें जुनैद और सुनील को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि करीमुद्दीन और आरिफ को छह साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी।

उन्होंने कहा कि 16 से 18 साल की उम्र के बीच के किशोर पर विशेष पास्को अदालत में मुकदमा चलाया गया और शुक्रवार को उसे सजा सुनाई गई । जबकि छठे किशोर आरोपी का मुकदमा किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है। निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव की दो किशोरियों को 14 सितंबर 2022 को उनके घर से अगवा कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

Published : 
  • 26 August 2023, 12:40 PM IST

Related News

No related posts found.