दंपत्ति की पीट-पीट की थी हत्या, पुलिस ने जंगल से किये कंकाल बरामद, जानिये पूरा मामला

झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले में पुलिस ने जंगल से एक दंपति के कंकाल बरामद किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2023, 2:37 PM IST
google-preferred

सरायकेला (झारखंड): झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले में पुलिस ने जंगल से एक दंपति के कंकाल बरामद किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये कंकाल तब बरामद किए गए जब उनके 12 वर्षीय बेटे ने अपने मामा के साथ पुलिस थाने जा कर दंपति की हत्या के संबंध में रविवार को मामला दर्ज कराया।

चौका पुलिस थाने के प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुड्डा जंगल से सोमा मुंडा (45) और उनकी पत्नी इतवारी देवी (40) के कंकाल बरामद किए हैं।

प्राथमिकी में शिकायतकर्ताओं ने पड़ोसियों पर दंपति की पीट-पीट कर हत्या करने और शव को जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है।

करीब तीन महीने पहले दंपति का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था, जो पीड़ितों को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गाली देते थे और पीड़ित कुछ दिनों बाद लापता हो गए थे।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि आरोपी फरार हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कंकालों को फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।

Published : 
  • 3 April 2023, 2:37 PM IST

Related News

No related posts found.