Baliya: इश्क में युवक-युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, कई लोग बर्बाद, घरों में मातम

प्यार में एक युगल ने खौफनाक कदम उठाया है। इस कदम की वजह से एक की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 9:32 AM IST
google-preferred

बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक लॉज में सोमवार को एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में पाए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। जहां युवती मृत अवस्था में मिली और युवक की हालत गंभीर थी। पुलिस ने तुरंत युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कैसे हुआ लॉज संचालक को शक

मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। लॉज संचालक ने बताया कि दोनों ने सुबह कमरा बुक किया था, लेकिन जब शाम तक दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की जांच तेज

प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने हाथ की नस काट ली थी और युवती ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया था। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। दोनों के परिवारों से संपर्क साधा जा रहा है।

Published : 
  • 31 March 2025, 9:32 AM IST

Advertisement
Advertisement