देश की प्रमुख FMCG कंपनी इमामी ने लांच किए बोरोप्लस सोप और हैंडवाश

डीएन संवाददाता

इमामी लिमिटेड का प्रोडक्ट बोरोप्लस लगभग 500 करोड़ रुपये की वार्षिक बिक्री के साथ नवरत्न के बाद कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है। एंटीसेप्टिक क्रीम सेगमेंट में इसका 75% हिस्सा है। अब कंपनी ने इसी कड़ी में अपने नये उत्पादों को लांच किया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

इमामी लिमिटेड
इमामी लिमिटेड


नई दिल्ली: नवरत्न तेल के बाद बोरोप्लस इमामी लिनिटेड समूह को दूसरा सबसे मशहूर ब्रांड है। इसी कड़ी को कंपनी ने और रफ्तार देते हुए इसके प्रोजक्टों के विस्तार का ऐलान किया है। 

देश की प्रमुख FMCG कंपनी इमामी लिमिटेड के संस्थापक और पूर्ण कालिक निदेशक राधेश्याम गोयनका और निदेशक प्रीति ए सुरेका ने बताया कि कंपनी बोरोप्लस ब्रांड के तहत पर्सनल केयर रेंज का विस्तार कर रही है। 

Also Read: Proud to be an Indian, RS Goenka after being on Forbes List

इस कड़ी में टॉयलेट सोप बार (बोरोप्लस एंटीसेप्टिक प्लस माइश्चरिंग साबुन) तथा हैंडवाश (बोरोप्लस एंटीसेप्टिक प्लस माइश्चरिंग हैंडवाश) की नयी रेंज पेश की है।

इमामी के नये प्रोडक्टस

इससे पहले कंपनी ने इसी साल अप्रैल में बोरोप्लस एंटी जर्म हैंड सैनेटाइजर के साथ पर्सनल केयर सेगमेंट में प्रवेश किया था।

श्री गोयनका और श्रीमती सुरेका ने बताया कि इन उत्पादों में कोई हानिकारक रसायन मौजूद नहीं है। 

आज की तारीख में बोरोप्लस हर परिवार का एक हिस्सा सा है। ऐसे में कंपनी ने स्वच्छता से संबंधित सेग्मेंट में इन प्रोडक्ट के साथ उतरने का निर्णय लिया है। 










संबंधित समाचार