देश की प्रमुख FMCG कंपनी इमामी ने लांच किए बोरोप्लस सोप और हैंडवाश
इमामी लिमिटेड का प्रोडक्ट बोरोप्लस लगभग 500 करोड़ रुपये की वार्षिक बिक्री के साथ नवरत्न के बाद कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है। एंटीसेप्टिक क्रीम सेगमेंट में इसका 75% हिस्सा है। अब कंपनी ने इसी कड़ी में अपने नये उत्पादों को लांच किया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: