kolkata Scandal: आमरण अनशन पर बैठे 6 डॉक्टरों की हालत बिगड़ी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में इंसाफ की मांग चल रही है। धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से वेस्ट बंगाल के मुख्य सचिव और गृह सचिव ने शनिवार को मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 7:39 PM IST
google-preferred

कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर्स धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों से वेस्ट बंगाल (West Bengal) के मुख्य सचिव मनोज पंत (Manoj Pant) और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती (Nandini Chakraborty) ने शनिवार को मुलाकात की है। 

यहां आमरण अनशन (Hunger Strike till death) कर रहे 6 डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 8 डॉक्टर वर्तमान में अनिश्चितकालीन (Indefinitely) अनशन पर हैं। 

मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल 

एक डॉक्टर ने कहा कि, यदि सोमवार (Monday) तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे 22 अक्टूबर को पूरे राज्य में हड़ताल (strike) करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) चर्चा के लिए बैठें और हमारी सभी मांगों को पूरा करें।" आंदोलनकारी डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बनाई है। इसमें स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग भी की गई है। 

आवश्यक व्यवस्था के लिए टास्क फोर्स का हुआ गठन 

इसके साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए एक केंद्रीकृत रेफरल प्रणाली (centralized referral system) की स्थापना की गई है। एक बिस्तर रिक्ति निगरानी प्रणाली का कार्यान्वयन, कार्यस्थलों पर सीसीटीवी, ऑन-कॉल रूम और वॉशरूम जैसी आवश्यक व्यवस्था के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। आमरण अनशन से पहले जूनियर डॉक्टरों ने 9 अगस्त को हुए कांड के बाद अपना काम बंद कर दिया था।