स्कूलों में बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास का दावा खोखला, नहीं मिल रहा फल व दूध, प्रतिदिन नौनिहालों को खिलाई जा रही खिचड़ी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के अधिकतर सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को प्रतिदिन खिचड़ी खिलाने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्राथमिक विद्यालय
प्राथमिक विद्यालय


बृजमनगंज (महराजगंज): विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभा के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत जिम्मेदारों की मनमानी अब पढ़ने वाले बच्चों को भारी पड़ रही है। बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है।

अगर कभी भोजन दिया भी जा रहा है तो मिड डे मील के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

खिचड़ी व चावल सब्जी से ही काम चलाया जा रहा है। बच्चों को न तो दूध दिया जा रहा है न तो फल खाने में दिया जा रहा है।

इस प्रकार बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।  

सरकार का स्कूलों में बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है।

मिड डे मील की पड़ताल करने डाइनामाइट न्यूज की टीम प्राथमिक विद्यालय सोनाबन्दी पहुंची तो वहां का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला।

बच्चों ने बताया कि उन्हें तहरी मिलती है। कभी- कभी चावल सब्जी खाने को मिलती है।

अभिभावक अनूप पासवान निवासी सोनौली चौराहा का कहना था कि कभी-कभी भोजन ही नहीं मिलता है। 
बोले अभिभावक
अभिभावक सूरज पासवान निवासी सोनाबंदी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि खाने में तहरी मिलती है।

आज तक कभी बच्चों को दूध व फल नही मिला है।

बोले हेडमास्टर
इस संबंध में हेडमास्टर सालेहा खातून संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

शासन के अनुसार सभी विद्यालयों को मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन देने का निर्देश दिया गया है।

अगर मानक के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 
बोले बीईओ 
इस सम्बन्ध में खंड शक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद का कहना है कि दो दिनों से जिले पर मीटिंग में हूं।

गुरूवार को सोनाबंदी स्कूल के अलावा अन्य विद्यालयों की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार