शाहजहांपुर के पावर हाउस में तकनीशियन का जला हुआ शव मिला

शाहजहांपुर जिले के रौजा रेलवे स्टेशन के पावर हाउस में तकनीशियन का जला हुआ शव रविवार सुबह बरामद किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 December 2023, 2:12 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: जिले के रौजा रेलवे स्टेशन के पावर हाउस में तकनीशियन का जला हुआ शव रविवार सुबह बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘थाना रौजा अंतर्गत रौजा निवासी जय कुमार (30) शनिवार रात 12 बजे अपनी ड्यूटी पर पावर हाउस गये थे और आज सुबह जब कर्मचारी पावर हाउस गए तो उन्होंने जय कुमार का जला हुआ शव देखा।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि जय कुमार को लीवर की बीमारी थी जिसके चलते वह बेहोश भी हो जाते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मीणा ने कहा कि ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जय कुमार ड्यूटी के दौरान पास ही रखे हीटर पर गिर गये, जिससे उनकी जलकर मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 31 December 2023, 2:12 PM IST

Advertisement
Advertisement